केन्द्रीय वित्त आयोग की धनराशि को खण्ड विकास अधिकारी-DDO नियमानुसार अब व्यय करना करें सुनिश्चित
1 min read
सुलतानपुर। जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने बुधवार को विकास खण्ड दूबेपुर का पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार निरीक्षण किया। परिसर की साफ-सफाई ठीक पायी गयी। निरीक्षण के दौरान सभी प्रकरणों की समीक्षा की गयी। कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित पाये गये। उन्होंने सर्वप्रथम सेवा पुस्तिका में सभी कर्मचारियों के फोटोग्राफ चस्पा करने की हिदायत दी । सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में अद्यावत् इन्ट्री कर दी गयी है। विनोद तिवारी की JPF पासबुक अद्यावत् थी. 7.1 प्रतिशत ब्याज दर से गत वित्तीय वर्ष की धनराशि मु० 10753900 लाख रू0 इनके खाते में दर्ज पायी गयी। विकास खण्ड की भूमि भवन पंजिका में विकास खण्ड का कुल रकबा दर्ज नहीं मिला। स्टोर कीपर को तत्काल तहसील से सम्पर्क कर खतौनी प्राप्त करने का आदेश दिया गया। रजिस्टर आफ रजिस्टर, रजिस्टर आफ फाइल्स, तृतीय श्रेणी जी0पी0एफ0 लेजर, चतुर्थ श्रेणी जी0पी0एफ० लेजर, स्थापना रजिस्टर, भ्रमण पंजिका देखी गयी। कमियों को इंगित किया गया। जिसे दूर करने हेतु पटल राहयक को निर्देशित किया गया। यहां भी पढ़े:अखिलेश ने भाजपा की अंदरूनी राजनीतिक घमासान के चलते आईएएस एके शर्मा को लेकर कसा तंज: जाने कैसे
गार्ड फाइल, शासनादेश अधावत् नहीं किया गया। 2017 का एक शासनादेश कर्मचारियों के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में पाया गया। जब तमाम ऐशे शासनादेश स्थापना से सम्बन्धित एवं स्क्रीनिंग आदि के हुये है, जिन्हें लगाया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम की समीक्षा में-मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय किश्श व तृतीय किश्त एवं पूर्णता की रागीक्षा की गयी। उन्होंने अपने निरीक्षण में पाया कि मुख्यमंत्री आवास योजना में वर्ष 2020-21 का लक्ष्य 83, सभी को प्रथम किश्त अवमुक्त, 78 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त भी दिया जा चुका है, परन्तु उनमें से केवल 35 लागार्थियों को तृतीय किश्त दी गयी है एवं 34 आवास ही पूर्ण है। अभी 49 आवास अधूरे है, जिसे पूर्ण कराया जाना अति आवश्यक है। खण्ड विकास अधिकारी, दूबेपुर ध्यान दें।
PM आवास योजना में वर्ष 2020-21 में कुल लक्ष्य
प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2020-21 में कुल लक्ष्य 1749 का है। सभी को प्रथम किश्त दी गयी है। द्वितीय किश्त भी 1665 लाभार्थियों को दी गयी है, परन्तु तृतीय किश्त 381 लोगों को ही दी गयी है एवं 342 आवास ही पूर्ण है। अभी 1407 आवास पूर्ण किया जाना युद्ध स्तर पर जरूरी है। खण्ड विकास अधिकारी आवास योजना पर विशेष ध्यान दें। गत वर्षों के 33 क्रोनिक आवासों को भी पूर्ण कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी एक एक आवास की समीक्षा कर पूर्ण करायें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में समूहों के कुल 89 खाते खोले जाने है, जिसमें केवल 10 खाते खोले गये हैं। 79 खाते खुलने अवशेष है। कुल 25 खाता खोलने हेतु पत्रावली तैयार की गयी है। इसे भी गंभीरता से लेते हुये तत्काल शत-प्रतिशत खाते खोलने का अभियान चलाया जाय।