उन्नाव। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर 15 फरवरी की रात तक भारी वाहन सीधे लखनऊ नहीं जा सकेंगे। 10 से 12 फरवरी तक इन्वेस्टर समिट और इसके बाद 13 से 15 फरवरी तक जी-20 की बैठक के दौरान लखनऊ शहर में जाम से बचने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन शुरू किया गया है। शुक्रवार सुबह तीन बजे से लखनऊ में डायवर्जन लागू होते ही हाईवे पर जाम शुरू हो गया। हाईवे, हरदोई मार्ग और बांगमऊ-लखनऊ मार्ग पर भारी वाहनों को लखनऊ शहर जाने से रोका गया। इससे कई जगह लंबा जाम लगा। ट्रक, डंपर व अन्य भारी वाहन अगले पांच दिनों तक कानपुर शहर व अन्य रास्तों से आकर लखनऊ- कानपुर हाईवे के रास्ते लखनऊ शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। शुक्रवार को समिट में प्रधानमंत्री के आने से पहले ही रात दो बजे हाईवे से भारी वाहनों को मोहन लालगंज की ओर मोड़ा जाने लगा। यह भी पढ़ें:आज लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 2 दिन चलेगा कार्यक्रम
सूचना पर सुबह तीन बजे ही एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, एएसपी शशि शेखर सहित सभी सर्किल के सीओ पहुंच गए और लखनऊ जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों को लखनऊ जाने पर रोक लगा दी।भारी वाहनों को डायवर्ट करने से आजाद मार्ग चौराहा, गदनखेड़ा चौराहा, पुरवा मोड़, अजगैन-मोहान मोड़, भल्ला फार्म व हिनौरा मोड़से घुमाए जाने के दौरान हाईवे पर लंबा जाम लगता रहा। हालांकि जगह-जगह तैनात पुलिस वाहनों को निकालने और जाम खुलवाने में पसीना बहाती रही। सुबह करीब सात बजे एजीडी बृजभूषण सिंह भी सोहरामऊ पहुंचे और यातायात व्यवस्था का जयजा लिया। लखनऊ से नवाबगंज तक चार घंटे जामसोहरामऊ और नवाबगंज के करीब तक करीब लंबा जाम लगने की सूचना से पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए। गुरुवार रात करीब 2:30 बजे से शुरू हुआ जाम शुक्रवार सुबह नौ बजे खुल सका। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे एडीजी बृजभूषण सिंह भी सोहरामऊ थाने पहुंचे। करीब तीन घंटे रुकने के बाद एडीजी ने यातायात व्यवस्था पर एसपी सहित अन्य अधिकारियों से जानकारी ली।लागू किए गए डायवर्जन पर एक नजर- कानपुर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को आजाद मार्ग चौराहा से अचलगंज भेजा जाएगा, जो बारासगवर से फतेहपुर जाएंगे। यह भी पढ़ें:“खरगे पर निशाना” आपको जनता ही नकार दे रही, तो उसका रोना यहां रो रहे हैं: पीएम मोदी
कानपुर बैराज की ओर से आने वाले भारी वाहनों को गदनखेड़ा चौराहा से रायबरेली हाईवे पर अचलगंज-बीघापुर होते भेजा जाएगा। हरदोई व बागरमऊ से भारी वाहनों को पुरवा मोड़ से मौरावा होते हुए गुरुबक्सगंज रायबरेली और मोहन लालगंज की ओर भेजा जाएगा। कानपुर नगर और हरदोई से उन्नाव की तरफ आने वाले भारी वाहनों को थाना अजगैन तिराहा हसनगंज-मोहान मार्ग से भेजा जाएगा। संडीला हरदोई से उन्नाव की तरफ आने वाले भारी वाहनों को मियागंज चौराहा से चकलवंशी की ओर डायवर्जन किया जाएगा। बैराज मार्ग से आने वाले वाहनों को परियर-चकलवंशी मार्ग से निकाला जाएगा, जो औरास होते हुए एक्सप्रेसवे से जा सकेंगे। सभी रूटों पर पुलिस रहेगी चौकसहाईवे पर कानपुर की ओर आजाद मार्ग चौराहा और लखनऊ सीमा पर हिनौरा के पास दो अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पुलिस कर्मी चौबीसो घंटे मौजूद रहेंगे। वाहन खराब होने या दुर्घटना होने पर क्षतिग्रस्त वाहनों को तत्काल हाटकर रास्ता साफ करने के लिए आजाद मार्ग चौराहा, गदनखेड़ा, पुरवा मोड़, अजगैन टोल प्लाजा पर एक-एक क्रेन रखी गई है। आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ टोल प्लाजा और हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ टोल प्लाजा से पहले क्रेन व दो हाइड्रा चौबीस घंटे खड़े रहेंगे।
557 total views