भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच: 29 जनवरी के मुकाबले के लिए टिकट बिक्री जारी, करीब आधे टिकट बिके
1 min read
26 total views, 4 views today
लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को होने वाले टी-20 क्रिकेट मुकाबले के टिकटों की ऑफलाइन बिक्री सोमवार से शुरू हो गई। इसकी शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के गेट नंबर दो से हुई। आवश्यकता पड़ने पर एक-दो दिन में एक-दो और काउंटर बनाए जा सकते हैं। सोमवार को यहां दोपहर दो से छह बजे तक टिकट मिले।
इसके बाद 28 जनवरी तक बिक्री का समय सुबह ग्यारह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। मुकाबले के लिए अभी तक टिकटों की ब्रिकी ऑनलाइन चल रही है। सूत्रों के अनुसार तकरीबन आधे टिकट बिक चुके हैं। जहां तक टिकट खिड़की का सवाल है, तो यहां सभी दरों के टिकट उपलब्ध रहेंगे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि पेटीएम पर ऑनलाइन के अलावा अब काउंटर से भी टिकट मिलेंगे। टिकटों की बिक्री मुकाबले के एक दिन पहले यानी 28 जनवरी तक होगी। मुकाबले के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।