वाराणसी। साढ़े चार साल के बच्चे की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। उसका शव थर्माकोल के डिब्बे में छिपाया हुआ मिला। बच्चा बीती रात से लापता था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जैतपुरा थाना अंतर्गत दोषीपुरा इलाके में रहने वाले बुनकर मोहम्मद जुनैद के साढ़े चार वर्षीय पुत्र अबू इस्माइल को पड़ोस में रहने वाले शाहिद जमाल (20) ने अगवा कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। मासूम शनिवार रात आठ बजे अपने घर से चिप्स लेने निकला था। यहाँ भी पढ़े:स्वामी प्रसाद शूद्र वाला बयान उनका चुनावी हथकंडा : जितिन प्रसाद
जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाशी में जुटे थे। जैतपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। रविवार सुबह जैतपुरा के बुनकर मार्केट में लगे सीसी कैमरे में शाहिद जमाल अबू इस्माइल को साथ लेकर जाते हुए नजर आया। जिसपर पुलिस ने शाहिद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बताया कि अबू इस्माइल को अगवा कर गला दबाकर हत्या कर दी है। इसके बाद शव को थर्माकोल के डिब्बे में डालकर छवि महल के पीछे छोड़ आया था। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
पुलिस चौकी का घेराव
इधर, अबू इस्माइल की हत्या की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। परिजनों के साथ इलाकाई लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर चौकाघाट पुलिस चौकी का घेराव किया। एसीपी चेतगंज शिवा सिंह व जैतपुरा इंस्पेक्टर मथुरा राय चौकाघाट पुलिस चौकी पहुंचे। यहाँ भी पढ़े:समाजवादी पार्टी ने किया 14 राष्ट्रीय महासचिवों की घोसणा : जानिए किस किस को मिली नई जुम्मेदारी
मासूम के परिजनों का आश्वासन दिया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शाहिद जमाल ने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया, यह अभी साफ नहीं हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। मासूम की मौत से इलाके लोग मर्माहत हैं। कहा कि बच्चे की हत्या करते वक्त कातिल के हाथ क्यों नहीं कांपे।
674 total views