कानपुर। प्रदेश के कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान हुई मौत के मामले में परिजन डिप्टी सीएम के समझाने पर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए, इसके बाद एसपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की मांगों जिला प्रशासन स्तर पर जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है, अन्य मांगों के लिए शासन को लिखा जा रहा है। कानपुर देहात में रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित के यहां तहसील प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी, इसी दौरान टीम की परिजनों से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि झोपड़ी में कृष्ण गोपाल की पत्नी और बेटी थीं, तभी झोपड़ी पर तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। इस मामले में मृतकों के परिजन अपनी मांगों को लेकर शव रखकर विरोध कर रहे थे।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार हो गए हैं, घटना के 24 घंटे बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, दोनों शव एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने अस्पताल भेज दिए हैं। कानपुर देहात जिला अस्पताल में पैनल पोस्टमार्टम करेगा मंडोली गांव में हुई घटना को लेकर कानपुर के कमिश्नर राजशेखर ने आजतक से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को पीड़ित परिवार से बातचीत करने के लिए अधिकृत किया था। वीडियो कॉल पर पीड़ित परिवार की डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से बात करवाई गई, इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपनी मांगें डिप्टी सीएम के सामने रखीं, इसके बाद जिला प्रशासन व शासन स्तर पर जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया गया है।

पीड़ित परिवार ने जमीन, मुआवजा और सरकारी नौकरी की उठाई थी मांगपीड़ित परिवार ने खेती के लिए जमीन, मुआवजा, सरकारी नौकरी और सुरक्षा की मांग की थी जिला प्रशासन स्तर पर जिन मांगों को माना जा सकता है, उन्हें पूरा किया जाएगा और बाकी के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा, डिप्टी सीएम से बातचीत के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पुलिस ने मुख्य आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एसडीएम को सस्पेंड कर दिया गया है।
डिप्टी सीएम बोले- किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
इस घटना को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि कानपुर देहात की दुखद घटना के पीड़ितों से बात कर उन्हें हर संभव मदद दिए जाने और दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर एक्शन के लिए आश्वस्त करते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं, उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
986 total views