लखनऊ। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की पूर्व संख्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शुक्रवार से शुरू हो रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पूरी दुनिया यूपी के विकास की नई कहानी देखेगी। विकास कार्यों की 159 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण इसका गवाह है। ये बातें उन्होंने अमौसी एयरपोर्ट के पास तीन फ्लाईआवरों सहित कई परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहीं। इससे पहले सीएम योगी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरपोर्ट के पास तिराहे पर 12 फीट ऊंची भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने राजधानीवासियों को संवरकर तैयार लखनऊ की सुंदरता बनाए रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी है। उन्होंने कहा कि रात में देखना कि कितना सुंदर लखनऊ लग रहा है। इसकी सुंदरता को बनाए रखने की जिम्मेदारी भी लखनऊवासियों की है। उन्होंने कहा कि 10 से 15 फरवरी तक शहर में मेहमान आएंगे। बाहर से 10 हजार से अधिक उद्यमी आ रहे हैं। आतिथ्य का मौका हमें मिला है। इसलिए आतिथ्य सेवा का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करें। स्वच्छता का ध्यान रखते हुए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि रात में जी-20 को लेकर शहीद पथ से जनेश्वर मिश्र पार्क के रास्ते की सुंदरता को देखें तो आपको अहसास होगा कि हमारा लखनऊ कितना बदल रहा है। प्रदेश बीमारू राज्य से उभरकर एक उद्यम प्रदेश और विकसित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हो रहा है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था, विकास की बड़ी परियोजनाओं के मामले में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। एक्सप्रेस-वे कनेक्टिविटी के साथ निवेश के बेहतरीन गंतव्य और पर्यटन के लिए जाना जाता है। किसानों और युवाओं ने जिस तेजी के साथ विकास की गति को आगे बढ़ाया है वह प्रदेश को नये भारत के नये उत्तर प्रदेश के रूप में स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने इन विकासकार्यों के लिए रक्षामंत्री को श्रेय दिया। कहा कि आने वाले समय में आउटर रिंग रोड शहर के लिए एक बड़ा तोहफा है। लखनऊ का चौतरफा विकास हो रहा है। उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से उबरकर विकसित अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है।
सीएम के बिना सहयोग आसान नहीं था काम: राजनाथ
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास कार्यों के लिए भले ही पूरा श्रेय मुझे दे रहे, लेकिन उनका सहयोग न होता तो ये काम न हो पाते। कोई भी प्रस्ताव देने पर तुरंत वह अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश देते हैं। लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विकास का संकल्प लिया और उसे आगे बढ़ाया। उनके स्वप्न को पूरा करने का काम मैं कर रहा हूं। आज लखनऊ की गणना विश्व के दस उन देशों में है जहां जमीन की कीमत सबसे अच्छी है। उन्होंने कहा कि सामान्य सिद्धांत है कि जिस राज्य में लोग तेजी से चलते हों, यानी वहां परिवहन, यातायात निर्बाध हो, उस क्षेत्र के विकास को कोई ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कानून व्यवस्था बनाई है उसकी चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी होती है। ईज ऑफ लिविंग व ईज ऑफ डूइंग केमामले में प्रदेश की रैंकिग बढ़ी है। जिस लखनऊ में नजाकत, नफासत, अदब व तहजीब है वहां अब मिसाइल व गोले भी बनेंगे। डिफेंस कॉरिडोर में कहीं टैंक बनेंगे तो कहीं तोप, गोले। डिफेंस कॉरिडोर में निवेश भी हो रहा है।
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
एयरपोर्ट के पास 12 फीट ऊंची लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण
शहीद पथ से एयरपोर्ट के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर
आलमनगर को राजाजीपुरम से जोड़ने वाला ओवरब्रिज
जी.20 और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से जुड़ी विकास परियोजनाओं के सुंदरीकरण परियोजना
नगराम रेल ओवर ब्रिज
कारगिल विजय स्मृतिका
जी.20 से संबंधित शहीद पथ से जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 6 तक के मार्ग का जी.20 नामकरण
शहीद पथ पर फसाड लाइटिंग
474 total views