मेरठ। सरधना से पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधा है। जिसमें प्रदेश के लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में पूर्व विधायक ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मिनी पाकिस्तान बनाए जाने के प्रयास पर सपा अध्यक्ष पर टिप्पणी की है। यह भी पढ़े:आज लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 2 दिन चलेगा कार्यक्रम
पूर्व विधायक ने कहा कि वर्तमान काल में बढ़ती हुई जनसंख्या राष्ट्रीय चिंता का विषय बन चुकी है। हमें जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में गंभीरता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा जाति को लेकर समाज में जातीय विद्वेष फैलाकर हिंदुओं की एकता को तोड़ने का घृणित प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में हम सब को गंभीरता से प्रयास करना होगा।
630 total views