“ब्राह्मण समाज नाराज” RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की दी तहरीर

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर मंगलवार को कोतवाली थाने में दी गई है। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की वाराणसी इकाई के पदाधिकारियों का कहना है कि पंडितों को लेकर दिए बयान से ब्राह्मण समाज अपमानित महसूस कर रहा है। भागवत के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरी तरफ, केंद्रीय ब्राह्मण महासभा युवा मंच के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बैठक करके भागवत के बयान की निंदा की और ब्राह्मण समाज ने माफी मांगने की मांग रखी। आरएसएस प्रमुख की तरफ से पंडितों पर दिए बयान से नाराजगी बढ़ी है। इसी सिलसिले में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने कोतवाली थाने में तहरीर दी। साथ ही संघ प्रमुख के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह भी पढ़े:सीएम योगी पर की गई तिप्पड़ी में राहुल गांधी माफी मांगे : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

राघवेन्द्र चौबे, मृत्युंजय मालवीय, शिवम ब्यास, मयंक चौबे, रोहित दुबे, नवीन व किशन ने भी नाराजगी जताई। इसी तरह केंद्रीय ब्राह्मण महासभा युवा मंच ने सुंदरपुर स्थित बजरंग भवन में बैठक की। मंच के संस्थापक कर्नल रणजीत उपाध्याय ने कहा कि जातीय व्यवस्था से पंडितों को जोड़ना ठीक नहीं है। संघ प्रमुख को अपना बयान वापस लेना चाहिए। राष्ट्रीय महामंत्री पंडित दिनेश कुमार तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा देश में एकता भाईचारा कायम रखने की बात करता है। इस तरह के बयान से सामाजिक वैमनस्यता बढ़ेगी। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष ओंकार नाथ उपाध्याय , ओम प्रकाश ओझा , आमोद दत्त शास्त्री, नीलमणि पांडेय, राजेश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

 200 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *