गांव में डकैती में लापरवाही पर इंस्पेक्टर सरधना और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

मेरठ। जिले सटे सरधना के ईकडी गांव में डकैती की घटना के मामले में लापरवाही मिलने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इंस्पेक्टर सरधना जितेंद्र कुमार और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। बताया गया है कि बदमाशों ने तीन महीने पहले भी डकैती की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। यहाँ भी पढ़े:“मुझे लॉलीपॉप नहीं” हिस्सेदारी चाहिए’ , नीतीश कुमार पर फिर उपेंद्र कुशवाहा ने फिर साधा निशाना: जाने विस्तार से

 बता दें कि सरधना के गांव इकड़ी में तीन दिन पहले किसान सतीश के परिवार को बंधक बना कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना की जानकारी पर आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए थे। जांच की गई तो पता चला इसी घर में तीन महीने पहले भी डकैती की वारदात का प्रयास बदमाशों ने किया था जिस पर सरधना पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की थी इसी मामले में लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया है।

 142 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *