पठान’ ने 5 दिन में इतनी कमाई कर बनाया नया रिकॉर्ड: जाने विस्तार से

मुंबई। पठान ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ रुपये की कमाई की जाने-माने फ़िल्म ट्रेड समीक्षक कोमल नाहटा ने तब ट्वीट किया था, ”किसी भी हिंदी फ़िल्म की सबसे बड़ी ओपेनिंग है । यह वो भी तब जब कोई हॉलीडे नहीं था और फ़िल्म कोई सीक्वल नहीं थी “पहले दिन पठान ने दुनियाभर के सिनेमाघरों से कुल 106 करोड़ रुपये कमाए दूसरे दिन पठान ने भारत में 82 करोड़ की कमाई की हिंदी वर्ज़न में ये कमाई लगभग 68 करोड़ रुपये की रही। पठान की दूसरे दिन की कुल कमाई लगभग 113 करोड़ रुपये की रही.यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, पठान इकलौती फ़िल्म है जिसने दो दिनों के अंदर पूरी दुनिया में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाए हैं.पठान की तीसरे दिन की कुल कमाई 313 करोड़ से ज़्यादा रही। फ़िल्म ने तीसरे दिन तक भारत में 201 करोड़ और विदेश में 112 करोड़ रुपये कमाए।

यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म पठान चार दिन में पूरी दुनिया में लगभग 429 करोड़ रुपये कमाई की थी, भारत में ये कमाई 265 करोड़ और भारत से बाहर चौथे दिन तक की कमाई 164 करोड़ रुपये थी। पठान फ़िल्म के निर्माताओं का दावा है कि पठान दुनिया में इतने तेज़ी से 400 करोड़ रुपये कमाने वाली हिंदी फ़िल्म है।

इन सबके अलावा पठान फ़िल्म की वजह से कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी रौनक लौटी है. शाहरुख़ ख़ान ने ऐसे कई सिनेमाघरों की लिस्ट ट्विटर पर साझा की थी. कोरोना काल के बाद सिनेमाघरों और फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए दौर अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में पठान ने जब करोड़ों रुपये की कमाई शुरू की तो इससे शाहरुख़ के फैंस के अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों में भी खुशी का माहौल है, ये पठान फ़िल्म का ही कमाल था कि श्रीनगर में 33 साल बाद किसी सिनेमाहॉल के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगाया गया. 1990 में कश्मीर के अशांत होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ था।

 510 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *