“अखिलेश यादव से मिले स्वामी प्रसाद” धर्म के नाम पर कमेंट करने से किया इनकार: जाने क्या था कारण

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शनिवार दोपहर एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे हुई बातचीत में कई पहलुओं पर मंथन होने की बात कही जा रही है।रामचरितमानस को लेकर उठे विवाद के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है। यहाँ भी पढ़ें:अखिलेश शांत डिंपल यादव ने मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने के लिए की मांग

अखिलेश यादव से मिलने के बाद बाहर निकले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जल्द ही पार्टी जाति जनगणना की मांग को लेकर अभियान चलाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से सनातन धर्म के संबंध में दिए गए बयान के सवाल को स्वामी प्रसाद टाल गए। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री का जवाब नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव खुद विधानसभा में देंगे। ने दोहराया कि दलितों पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई निरंतर लड़ते रहेंगे।

 1,112 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *