दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के करीबी दुनिया के नम्बर 1 के व्यापारी का हुआ बुरा हाल , एक नंबर से खिसक कर 11 नंबर के व्यापारी बन गए गौतम अडानी। पार्लियामेंट के बोर्ड की बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाया, पिछले तीन चार दिनों से चर्चा का विषय बना है गौतम अडानी का भ्रष्टाचार और अडानी जैसे भ्रष्टाचारियों को भारतीय जनता पार्टी संरक्षण दे रही दुनिया में नंबर 1 का व्यापारी बनाने में भाजपा और भाजपा के लोगों गौतम अडानी का अत्यधिक साथ दिया । अब उनको बचाने में लगे है मैं जानना चाहता हूं की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी 500 कंपनियों की लिस्ट में गौतम अडानी की एक भी कंपनी शामिल नही है फिर किस तरीके से उनको दुनिया का नंबर 1 व्यापारी बनाया गया।
अब जिस तरह से चर्चा हो रही है और रिजल्ट सामने आ रहे है उससे साफ जाहिर होता है की भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने किस हद तक अडानी ग्रुप का समर्थन किया है । अब सोचने वाली बात यह की सरकार के द्वारा कई विभागों जैसे रेलवे ,एयरपोर्ट आदि जो को अडानी ग्रुप के हवाले कर दिया था यहां तक भारतीय जीवन बीमा निगम जैसे बड़े निगम को भी अडानी ग्रुप के हाथों में सौंप दिया था अब एलआईसी में निवेश किए हुए निवेशकों का क्या होगा । क्या अब फिर से कोई विजय माल्या भागेगा या सहारा जैसे निवेशकों की तरह एलआईसी के निवेशकों को भी चक्कर लगाना पड़ेगा। क्या कहा जा सकता है की गौतम अडानी पर भी कोई कार्यवाही होगी या भाजपा के खास होने के नाते सारे भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अंबानी ग्रुप से मदद दिला रही है।
272 total views