भूकंप आने से 500 से अधिक लोगों की मौत, 3,000 से ज्यादा घायल: पढ़े विस्तार से

एजेंसी दिल्ली। तुर्की में सोमवार तड़के एक के बाद भूकंप के दो शक्तिशाली झटके महसूस किए गए हैं, इसके बाद तुर्की सरकार ने आपातकाल लगाने की घोषणा की है। भूकंप प्रभावित इलाकों में इमारतों को भारी नुक़सान पहुंचा है, तुर्की में तेज़ी से बचाव कार्य किया जा रहा है, लेकिन अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि अभी भी कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे ‘यूएसजीएस’ के अनुसार भूकंप का पहला झटका सीरियाई सीमा के क़रीब गाज़िएनटेप में कहमानमारश के पास महसूस किया गया, यूएसजीएस के मुताबिक़, इस भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गयी। यहां भी पढ़े:अमित शाह ने दी सोरेन सरकार को सीधी चुनौती बोले- चुनाव मैदान में आकर कर लें दो-दो हाथ

भूकंप के झटके तुर्की की राजधानी अंकारा और दूसरे शहरों समेत लेबनान, सीरिया, साइप्रस, फ़लस्तीन में भी महसूस किए गए हैं। तेज़ी से बढ़ रहा मौतों का आंकड़ातुर्की के गृह मंत्री सुलेमान शोयलू ने कहा कि भूकंप का बड़ा असर देश के 10 शहरों- कहमानमारश, हैटे, गाज़िएनटेप, ओस्मानिये, अदियामान, सनलिउर्फ़ा, मलेटिया, अदाना, दियारबाकिएर और किलिस पर पड़ा है। यह भी पढ़ें:मोदी और शाह की चिंता का बना विषय, मिशन 2024 बीजेपी के लिए आसान नहीं: पढ़े विस्तार से

तुर्की और उसके पड़ोसी सीरिया में भूकंप के कारण 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है, अधिकारियों का कहना है कि मौतों का ये आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है, तुर्की के उप राष्ट्रपति फुआत ओक्टाए ने कहा है कि देश में भूकंप के कारण मौतों की आंकड़ा 284 हो चुका है जबकि घायलों की संख्या 2,323 हो गई है । सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यहां अब तक 237 लोगों के मरने और 600 से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है, सीरिया के अलेप्पो, लटाकिया, हामा और टार्टस में भूकंप के कारण भीषण तबाही की ख़बर है. अलेप्पो में बड़ी संख्या में इमारतों के गिरने की भी ख़बरें हैं.अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाक़ों में कितनी तबाही हुई है।

पहला झटका सीरियाई सीमा के क़रीब तुर्की में– गाज़िएनटेप में आए भूकंप का केंद्र तुर्की से 26 किलोमीटर दूर पूर्व में नूरदा के पास बताया जा रहा है, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जर्मन रिसर्च सेंटर ऑफ़ जियोसाइन्सेज़ (जीएफ़ज़ी) के हवाले से इसे 7.4 तीव्रता का भूकंप बताया गया है। जीएफ़ज़ी के अनुसार भूकंप का केंद्र ज़मीन से 10 किलोमीटर नीचे था, वहीं यूएसजीएस ने कहा है कि भूकंप का केंद्र ज़मीन से 11 मील नीचे था. यूएसजीएस के अनुसार इसकी तीव्रता पर 7.8 थी।

दूसरा झटका केंद्रीय तुर्की के पास

इसके कुछ देर बाद दूसरा झटका केंद्रीय तुर्की में महसूस किया गया है। यूएसजीएस के अनुसार दूसरे झटके की तीव्रता 6.7 थी जिसका केंद्र ज़मीन के 12 किलोमीटर नीचे था। मिल रही ख़बरों के अनुसार भूकंप के कारण कई इमारतें गिर गई हैं और इनके मलबे में लोग फंसे हो सकते हैं,न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर ने कहा है कि भूकंप के कारण शहर का एक शॉपिंग मॉल ज़मींदोज़ हो गया है, वहीं गजा पट्टी में मौजूद में करीब 45 सेकंड तक उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए।

अर्दोआन ने जारी किया बयानतुर्की के राष्ट्रपति रिचेप तैय्यप अर्दोआन ने भूकंप प्रभावित इलाक़ों में शुरु किए गए बचाव अभियानों को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी है, उन्होंने लिखा है, “मैं कहमानमारश समेत देश के दूसरे इलाकों में भूकंप से प्रभावित हुए अपने नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। हमारे सभी बचाव दल एएफ़एडी के समन्वय में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, हमारी तलाश और बचाव टीमों को भूकंप प्रभावित इलाकों में भेज दिया गया है, इसके साथ ही गृह मंत्रालय समेत तमाम अन्य एजेंसियों की ओर से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: भाजपा लोगों में धार्मिक उबाल लाना चाहती है, स्वामी प्रसाद का रामचरित मानस पर बयान उनका व्यक्तिगत है: शिवपाल सिंह

तुर्की में आए भूकंप के कारण हुई जान-माल की क्षति से दुख हुआ, शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना, घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। तुर्की के लोगों के साथ खड़ा है और इस संकट से उबरने में हर संभव मदद करने को तैयार है के लिए भारत, अमेरिका जैसे कई देश तैयार है और तुर्की में संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने के लिए विभागीय अधिकारियों को आदेशित किया गया है।

 411 total views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *