धर्मांतरण का विरोध करने पर युवती को बंधक बनाकर किया जिंदा जलाने की कोशिश
1 min read
187 total views, 2 views today
कानपुर। जिले में गुजैनी निवासी युवती को लखनऊ में बंधक बनाकर रखने के बाद धर्मांतरण न करने पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश करने वाले आरोपी मोहम्मद शहनवाज पर गुजैनी थाने में गंभीर चोट पहुंचाने, एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया गया है। युवती यशोदानगर स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। आलमबाग निवासी मोहम्मद शहनवाज ने लखनऊ में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और लखनऊ बुला लिया। यहाँ भी पढ़े:कहीं धूप तो कहीं बारिश, मौसम ने दिखाए कई रंग
नौ दिंसबर 2022 को वह लखनऊ गई, तो शहनवाज ने अपने आलमबाग स्थित अपने घर में रोक लिया और जबरन धर्मांतरण के लिए धमकाने लगा। तीन जनवरी को युवती को जलाने की कोशिश की थी। मंगलवार देर रात युवती को उर्सला अस्पताल में रेफर करवाकर गुजैनी थाने में युवती की दादी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच लखनऊ ट्रांसफर की जा रही है।