दिल्ली। अडानी ग्रुप ने अपनी कुछ कंपनियों के गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने का प्लान बनाया है, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बीच कुछ कंपनियों के प्रमोटर्स ने कॉलेटरल के रूप में शेयरों के चेंज किए हैं, इसके लिए 1.114 अरब डॉलर के लोन का प्री पेमेंट करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है। यह भी पढ़ें:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान से राजनीतिक गलियारे में मचा हड़कंप: पढ़िए विस्तार से
मुश्किल वक्त में अडानी ग्रुप (Adani Group) ने बड़ा पैसला लिया है, गिरते शेयरों के बीच खबर आ रही है कि समूह ने अपनी कुछ कंपनियों के गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने का प्लान बनाया है। इसके लिए इन कंपनियों के प्रमोटर्स ने मैच्येारिटी से पहले ही 1.114 अरब डॉलर (यानी करीब 9185 करोड़ रुपये) का प्रीपेमेंट करने का फैसला किया है।
इन कंपनियों के शेयर जारी किए जाएंगे
अडानी पोर्ट्स में168.27 मिलियन शेयर, जो प्रमोटर की 12 फीसदी हिस्सेदारी है, जारी किए जाएंगे. अडानी ग्रीन एनर्जी में 27.56 मिलियन शेयर या प्रमोटर्स की 3 फीसदी हिस्सेदारी जारी की जाएगी, अडानी ट्रांसमिशन में 11.77 मिलियन शेयर या प्रमोटर्स की 1.4 फीसदी हिस्सेदारी रिलीज की जाएगी। सेंटिमेंट सुधारने की कोशिशयह लोन अडानी ग्रुप ने शेयरों को गिरवी रखकर खरीदा गया था, इसकी मैच्योरिटी सितंबर 2024 में पूरी होगी. ग्रुप ने मैच्योरिटी से पहले ही लोन का भुगतान करने का फैसला किया है, लगातार गिरते शेयरों के बीच अडानी ग्रुप ने लोन चुकाने का फैसला लेकर खराब हो चुके सेंटिमेंट को सुधारने की कोशिश कर रहा है
292 total views