लखीमपुर। खीरी कोतवाली की रामापुर चौकी क्षेत्र के गांव पनगी खुर्द में शनिवार की रात करीब 7.40 बजे बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पाकर एसपी गणेश प्रसाद साहा मौके पर पहुंचे हैं। बताते हैं कि शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे ऐरा रोड पर पनगी खुर्द गांव के पास स्कूटी व कार की टक्कर हो गई, जिसमें एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा ही था कि तभी लखीमपुर की ओर से आए तेज रफ्तार 10 टायरा ट्रक लोगों को रौंदता हुआ चला गया। यहाँ भी पढ़े:पति की आदत सुधारने के लिए ‘तांत्रिक’ को बुलाया, न पड़ा फर्क तो उसी को दे दी सुपारी: जानिए क्या थी वजह
इस हादसे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने आठ से 10 लोगों की मौत होने की बात कही है। क्योंकि ज्यादातर घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पहले घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 28, 2023
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने तथा जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
669 total views