दिनदहाड़े व्यापारी से 12 लाख की लूट सिर पर तमंचा मारकर छीन लिया बैग
1 min read
6 total views, 2 views today
बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक किराना व्यापारी से 12 लाख रुपए लूट लिए। थाने से महज डेढ़ किलोमीटर दूर दिनदहाड़े घटी इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पयागपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, मौके पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं।
पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार निवासी गौरव उर्फ गोलू अपने भाई दीपक के साथ किराने का व्यवसाय करते हैं। उनका थोक व गल्ले का व्यवसाय है। सोमवार को गौरव शनिवार और रविवार के कारोबार का पैसा जमा करने के लिए पयागपुर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा जा रहे थे।